Hon’ble Minister of State, Ministry of Labor and Employment, Government of India – Shri Rameshwar Teli ji, and Labor Minister of Assam Shri Sanjay Kishan ji were present as chief guest in the conference

Photo Click by- BRMGSS

भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के तत्वाधान में आसाम प्रदेश इकाई द्वारा, दिनांक 5 नवंबर 2022 को आसाम प्रदेश के डिब्रूगढ़ शहर में एवं दिनाँक 6 नवंबर 2022 को तिनसुकिया में संघ के माननीय राष्ट्रीय प्रभारी – श्री मनोरंजन कुमार जी की अध्यक्षता में “श्रमिक सम्मेलन” का आयोजन किया गया।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में, माननीय राज्य मंत्री, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार – श्री रामेश्वर तेली जी, एवं आसाम प्रदेश के श्रम मंत्री श्री संजय किशन जी उपस्थित हुए।माननीय मंत्री जी ने संघ के माननीय राष्ट्रीय प्रभारी एवं सम्मेलन में उपस्थित सभी श्रमिक साथियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि, मैं सिर्फ एक मंत्री के रूप में ही नहीं, बल्कि संघ के एक मार्गदर्शक के रूप में भी, आप सभी श्रमिक साथियों के हितों के लिए कार्य करूंगा।

दिल्ली जाने के उपरांत शीघ्र ही रेल मंत्रालय के साथ संबंध स्थापित कर संघ के लिए कार्य करूंगा, साथ ही रेलवे बोर्ड के माननीय अध्यक्ष द्वारा जो भी रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों की रिपोर्ट मांगी गई है, उसे संघ के साथ मिलकर, श्रम मंत्रालय की ओर से सुपुर्द करने का कार्य करूंगा।

इतना ही नहीं, आगामी रेल मंत्रालय के साथ होने वाले अहम बैठक में, मैं संघ की ओर से शामिल रहूंगा और श्रमिकों का भाग्य प्रशस्त करने के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करूंगा।

Facebook
WhatsApp
Twitter

MORE INFORMATION

Copyright © 2022 – All rights reserved.