My salute to all the members of Indian Railway Warehouse Workers Union.

Photo Click by- BRMGSS

भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के सभी सदस्यों को मेरा प्र
मैं आशा करता हूँ की संघ के सभी सदस्य कोविड के कारण पैदा हुए इस भारी विकट परिस्थितियों में भी सुरक्षित होंगे| साथियों, जैसा की आप जानते हैं की पूरा विश्व अभी इस महामारी की त्रासदी झेल रहा है और भारत तो विशेषकर कुछ ज्यादा हीं विकट स्थिति में हैं,बड़े दुःख के साथ ये कहना पड़ रहा है की कोरोना की इस महामारी से हमारा संगठन भी अछूता नहीं रहा और संघ के कुछ महत्वपूर्ण सदस्य हमलोगों से सदा के लिए बिछुड़ गयें, संघ उन दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता है और उनके परिवारों को आश्वस्त करता है की संघ सदैव उनके साथ खड़ा है और हरसंभव हमलोग आपके मदद के लिए तैयार हैं, साथ ही मैं संघ के सभी सदस्यों से करबद्ध ये निवेदन करता हूँ की आपलोग सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों को पूरी तरह पालन करें और अपने आपको और अपने परिवार के सदस्यों को कोरोना से बचाये |

Facebook
WhatsApp
Twitter

MORE INFORMATION

Copyright © 2022 – All rights reserved.