Organized an important and successful meeting with Hon’ble Railway Minister Shri Ashwani Vaishnav ji

Photo Click by- BRMGSS

आज दिनांक 22 जून 2022 को भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के प्रतिनिधि मंडल के रूप में संघ के माननीय राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनोरंजन कुमार जी एवं वरिष्ठ लोक सभा सांसद श्री जगदंबिका पाल जी ने रेल मंत्रालय में माननीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण एवं सफल बैठक आयोजित की। जिसमें संघ के माननीय राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनोरंजन कुमार जी ने माननीय रेल मंत्री जी के द्वारा रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं को लागू करने एवं श्रमिकों के भविष्य के लिए सफल कदम उठाने हेतु, उनका आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किए। दिनांक 19 फरवरी 2022 को माननीय रेल मंत्री जी के साथ संपन्न बैठक में संघ के माननीय राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण कुमार पासवान जी ने पत्र के माध्यम से रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों के लिए पीस रेट का निर्धारण एवं सही वेतनमान सुनिश्चित कर रेलवे के द्वारा मजदूरों के बैंक खाते में सीधे रुपया पहुंचे, इसके लिए जो परिचर्चा की गई थी, आज पुनः माननीय राष्ट्रीय प्रभारी जी ने इन मांगों पर माननीय रेल मंत्री जी के साथ गहन वार्तालाप करते हुए एक पत्र ज्ञापित किए।

इस बाबत माननीय रेल मंत्री जी ने माननीय राष्ट्रीय प्रभारी जी को आश्वस्त करते हुए यह भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द इन मांगों के लिए संबंधित सभी रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर श्रमिकों के पीस रेट एवं वेतनमान सुनिश्चित किया जाएगा एवं जिस प्रकार रेलवे माल गोदाम के श्रमिकों के लिए मूलभूत सुविधाओं को लागू किया गया है, उसी प्रकार इनके सुनिश्चित वेतनमान को भी रेल सरकार से सीधे मजदूरों के खाते में देने कार्य किया जाएगा। माननीय रेलमंत्री जी ने यह भी कहा कि इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

Facebook
WhatsApp
Twitter

MORE INFORMATION

Copyright © 2022 – All rights reserved.